न्यूज़ डेस्क
एक महिला ने शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है। टीवी पर दिखाए जाने वाले क्राइम पेट्रोल की घटनाये अब रियल लाइफ में आना शुरू हो गयी है। घटनाओं को देख एक महिला ने रीयल लाइफ में ही शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दे दिया।
पुलिस ने पूरे मामले पर से पर्दा हटाते हुए चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्तिथ खाराकुआ पुलिस के मुताबिक पुरुषोत्तम, गोपाल व सुरेश तीनो भाई जूता- चप्पल का व्यवसाय इंदौर में करते हैं।
गबबुचंद ने खाराकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई की घर में रखी तिजोरी में से 12 लाख के ऊपर रखी रकम चोरी होना बताई। तिजोरी की चाबी पुरुषोत्तम की मां के पास थी। तिजोरी की दो चाबी मां रखती थी एक चाबी खुद के पास और एक चाबी बाहर अपनी जगह पर रखती थी, लेकिन क्राइम पेट्रोल सीरियल देख चुकी पुरुषोत्तम के भाई सुरेश की पत्नी नेहा चोरी की घटना को अंजाम देने का मन बना चुकी थी।
सुरेश की पत्नी नेहा ने 9 अप्रैल को सुबह अपनी सास के नहाते समय सास के पास रखी दूसरी चाबी को चुरा कर अपने ही साड़ी के पेटिकोट में बाहर किसी टेलर से 9 जेब सिलवाई और तिजोरी का ताला खोलकर उसमें 12 लाख 32 हजार रुपए की नगदी को अपने पड़ोस में रहने वाले इम्तियाज को दे दिए और फिर उसे किसी से कुछ कहना के लिए मना कर दिया।
नेहा एवं इम्तियाज के बीच प्रेम संबंधों की जानकारी मिली है। अपने ही घर में बहु के इस घटना का किसी को शक भी नहीं हुआ लेकिन बहु नेहा के पति का छोटा मोबाइल घर में गायब दिखा फिर वह नेहा के पास से मिला।
जिसकी कॉल डिटेल चेक करते हुए सुरेश ने अपनी पत्नी नेहा से जब इस बारे में पूछताछ की तो वह आनाकानी करने लगी फिर उससे लगातार पूछने पर सुरेश कोई शक हुआ जिसकी जानकारी सुरेश ने पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने नेहा से पूछताछ की तो पता चला कि घर में रहने वाली बहू नेहा ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पड़ोस में रहने वाले इम्तियाज को उसने वह रुपए दिए हैं, फिर पुलिस ने इम्तियाज को गिरफ्तार किया। खाराकुआं थाना प्रभारी उमेद सिंह बोराना ने बताया कि नेहा और इम्तियाज पर आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।