छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 12’ की विनर दीपिका कक्कड़ इन दिनों करण वी ग्रोवर के साथ सीरियल ‘पानी पुरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया हैं।
दरअसल, दीपिका सीरियल ‘पानी पुरी’ के शूटिंग के शेड्यूल टाइट होने के कारण उनकी सेहत पर इसका असर पड़ रहा है। हाल ही में वह शो के सेट पर बेहोश हो गईं।
https://www.instagram.com/p/BwwK36Ap3Yj/?utm_source=ig_embed
शो प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने सेट पर बेहोश पड़ी दीपिका की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हिरोइन तो बेहोश हो गई।’ इस तस्वीर में दीपिका ट्रेडिशनल गेटअप में नजर आ रही हैं। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी सीन की शूटिंग के दौरान ही दीपिका बेहोश हो गई हैं।
https://www.instagram.com/p/BwpYCunhVLF/?utm_source=ig_embed
बता दें कि दीपिका कक्कड़ काफी समय से बीमार थी। इस बात को उनके पति शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए दी थी। उनके पति शोएब इब्राहिम ने उनके साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा था- ”मेरी बीमार बच्चा ठीक हो गया। दुआओं के लिए शुक्रिया।”
बता दें शो पानी पूरी में दीपिका के साथ करण ग्रोवर नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो इस शो में बिग बॉस के कंटेस्टेंट रोमिल चौधरी भी नजर आ सकते हैं।