स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो चुका है। अगले चरण के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटने का सपना देख रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस और अन्य दल मोदी सरकार को हटाने की बात कह रहे हैं।
खैर इसका फैसला तो 23 मई को हो जायेगा लेकिन उससे पहले बीजेपी इस बार के चुनाव में कई नये चेहरों को अपनी पार्टी में जगह दे रही है। गौतम गम्भीर, पंजाबी सिंगर हंसराज हंस और एक्टर सनी देओल के बाद इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है।
पंजाबी गायक दलेर मेहंदी भी शुक्रवार को बीजेपी के कुनबे में शामिल हो गए है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में दलेर मेहंदी बीजेपी का दामन थामा है। पंजाबी गायक हंसराज हंस को भी बीजेपी ने दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से मैदान में उतारा है तो दूसरी ओर दलेर मेहंदी को भी पंजाब से बीजेपी टिकट दे सकती है।
पंजाबी गायक दलेर मेहंदी कबूतरबाजी के मामले में उन्हें सजा हो चुकी है। हालांकि बाद में पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को दो साल की सजा पर पटियाला की कोर्ट ने रोक लगा दी थी। सजा के ऐलान के बाद उन्हें बेल भी मिल गई थी। उनके भाई शमशेर सिंह को इस मामले में भी दोषी पाये गए थे। इस वक्त जमानत पर रिहा है।