न्यूज़ डेस्क
अवेंजर्स एंडगेम शुक्रवार को भारत में ग्रैंड एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं फिल्म को लेकर भी ये कहा जा रहा है कि सिल्वर स्क्रीन पर ये फिल्म कई नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है। अवेंजर्स एंडगेम को भारत में 24 घंटे अपना शो चलाने की भी अनुमति मिल गई है। जिससे एक बात तो जाहिर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।
बताया जा रहा है कि अब तक इस सीरीज की किसी भी फिल्म के टिकट 24 घंटे के अंदर इतनी तेजी से नहीं बिके हैं। अब माना जा रहा है कि यह पहली ऐसी हॉलिवुड फिल्म बन सकती है जो अपने रिलीज वाले पहले ही हफ्ते में दुनियाभर में 1 बिलियन डॉलर का बिज़नेस करने का रेकॉर्ड बना सकती है।
भारत में भी इस फिल्म के 10 लाख से ज्यादा टिकट अडवांस में बुक हो चुके हैं और इसकी सबसे महंगी टिकट इस समय 2400 रुपये की बिक रही है जो अपने आप में रेकॉर्ड है।
बता दें कि यूएस में यह फिल्म कुल 4,600 थिअटर्स में रिलीज हो रही है। भारत और चीन में भी इस फिल्म की अडवांस बुकिंग फुल हैं। जबसे इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, फैन्स को इस फिल्म का इंतजार है।
यह फिल्म 3 घंटे से ज्यादा लंबी होगी। कहा जा रहा है कि यह इस फिल्म के लिए नेगेटिव पॉइंट हो सकता है लेकिन इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट और ऐक्शन सीक्वेंस निश्चित तौर पर ऐसा नहीं होने देंगे। अब देखना होगा कि यह फिल्म फैन्स पर कितना जलवा दिखाती है।
अवेंजर्स एंडगेम के पहले दिन की कमाई का अगर अनुमान लगाएं तो ये फिल्म 45 से 50 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बता दें कि बाहुबली 2 द कनक्लूसन ने अपने पहले दिन कुल 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी।