स्पोर्ट्स डेस्क
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के अहम मुकाबले में पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से दो-दो हाथ करने को तैयार है। दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं। मुम्बई ने पिछले मैच में विराट की टीम को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया था। ऐसे में वह शनिवार को पंजाब के खिलाफ जीत के सिलसिले को जारी रखने के लिए उतरेगी। दूसरी ओर पंजाब ने भले ही पहला मुकाबला जीता था लेकिन बाद में दूसरे मुकाबले में केकेआर ने उसे धूल चटा दी थी।
विवादों में है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम
पंजाब की टीम के लिए टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक रहे हैं। हालांकि पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराने में जो हुआ शायद वह लम्बे समय तक याद किया जायेगा। इस मुकाबले में जोस बटलर को मांकडिंग़ करने के लिए कप्तान रविचंद्रन अश्विन एकाएक सुर्खियों में आ गए थे। इसके बाद दूसरे मुकाबले में केकेआर के खिलाफ भी टीम जीत से चूक गई थी।
गेल पर होगी एक बार फिर नजर
पंजाब की टीम के पास कुछ विश्व स्तर के खिलाड़ी है जो मैच का रूख बदलने का माद्दा रखता है। गेल पर एक बार फिर विस्फोटक बल्लेबाजी करने का दारोमदार होगा। दूसरी ओर युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अगर दोनों बल्लेबाज चल पड़े तो मुम्बई को हराया जा सकता है।
लय में लौटे युवी से भी मुम्बई को होगी रनों की आस
हिटमैन रोहित शर्मा मुम्बई की तरफ से सबसे खतरनाक बल्लेबाज है लेकिन युवराज सिंह भी अरसे बाद फॉर्म में लौटते नजर आ रहे हैं। युवराज सिंह ने पहले मुकाबले में पचासा लगाया था जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था। दूसरी ओर हार्दिक भी बतौर ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।