जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरे देश में तेज़ी से चल रहा है. कोरोना की तीसरी लहर का बच्चो पर असर की बात को लेकर सभी लोग फिक्रमंद भी हैं लेकिन एक अच्छी खबर यह है कि 12 से 17 साल उम्र के बच्चो के लिए वैक्सीन बनाने का काम अगले साल जनवरी-फरवरी तक शुरू हो जाएगा. इसके अलावा सीरम इंस्टीटयूट ऑफ़ इण्डिया कोविशील्ड का उत्पादन और तेज़ करने के साथ ही एक और वैक्सीन कोवोवैक्स का निर्माण भी इस साल अक्टूबर में शुरू करने जा रहा है.
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि उनकी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात हुई है. उन्होंने सरकार की तरफ से आश्वस्त किया है कि सरकार हरसंभव मदद के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने बताया कि उनकी कम्पनी अभी हर महीने 13 करोड़ टीके का निर्माण कर रही है. पूनावाला ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाक़ात की.
यह भी पढ़ें : वाहन का बीमा कराना है तो अपने पोस्टमैन को फोन करें
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर इन बेटियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है योगी सरकार
यह भी पढ़ें : पत्नी ने कोर्ट से इसलिए माँगी बलात्कारी पति की कुछ दिन रिहाई
यह भी पढ़ें : देश के लिए उदाहरण बन गए बूंदी के किसान
जानकारी के अनुसार केन्द्रीय औषधि प्राधिकरण के विशेषज्ञों की एक समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट को दो वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चो के लिए कोवोवैक्स के दूसरे व तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी दे दी है. परीक्षण में 920 बच्चे शामिल होंगे.