न्यूज़ डेस्क।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर से सेना के काफिले पर हमला किया। इस बार आतंकियों ने आईडी इस्तेमाल किया है और ऑर्मी के 44 राष्ट्रीय राइफल्स को निशाना बनाने की कोशिश की है। इस हमले में सेना के 9 जवानों के घायल होने की सूचना है। ये हमला पुलवामा के अरिहल गांव में अरिहल-लस्सीपुरा रोड पर हुआ है। हमला तब हुआ जब सेना की बख्तरबंद गाड़ी यहां से गुजर रही थी।
बता दें कि एक दिन पहले ही इस हमले का अलर्ट जारी किया गया था। इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास से साझा की गई जानकारी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
इस संभावित आतंकी हमले के इनपुट अलर्ट में कहा गया था कि आतंकी पुलवामा के आवंतिपुरा में आत्मघाती हमला कर सकते हैं। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई थी।
खुफिया इनपुट के मुताबिक आतंकियों ने जाकिर मूसा की मौत का बदला लेने के लिए पुलवामा जिले में आतंकी हमले की योजना बनाई है।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।
आंतकियों ने हाल में ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आत्मघाती हमला किया था। जिसमे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 5 जवान शहीद हो गए थे। वहीं इस हमले में घायल SHO अरशद खान भी शहीद हो गए।