जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: कुंदरकी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर बीजेपी ने लास्ट चुनाव साल 1993 में जीता था, इसके बाद से अबतक बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है. अब उपचुनाव में बीजेपी ने ऐसा दांव चल है है कि अखिलेश यादव का किल ढहता हुआ नजर आ रहा है. अगर बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज कर पाती है तो 31 साल बाद इस सीट पर भगवा लहराएगी.
गाजियाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 9वें राउंड में 30267 वोट से आगे
मीरापुर सीट पर आरएलडी प्रत्याशी मिथलेश पाल छठे राउंड में 17512 वोटो से आगे
कुंदरकी सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह सातवें राउंड में 33791 वोट से आगे
खैर सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर दसवें राउंड में 17106 वोट से आगे
करहल सीट पर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह 14 राउंड में 20728 वोट से आगे
सीसामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 13 में राउंड में 24883 वोट से आगे
फूलपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल सातवें राउंड में 1937 वोट से आगे
कटेहरी सीट पर सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा छठे राउंड में 2610 वोट से आगे
मझवा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य 10वीं राउंड में 6012 बोर्ड से आगे
बीजेपी और आरएलडी 6 सीट पर आगे समाजवादी पार्टी तीन सीट पर आगे