जुबिली पोस्ट ब्यूरो
भीलवाड़ा/राजसमंद। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे से रणकपुर, नाकौड़ाजी व रामदेवरा दर्शन करने के लिए ईको कार में रवाना हुए दो परिवारों के नौ लोगों की राजसमंद जिले की चारभुजा थानान्तर्गत देसूरी की नाल के पास सड़क हादसे में मौत हो गयी।
ये भी पढ़े: फेसबुक के जरिये पकड़ा गया फरार सईद अहमद
यह हादसा देसूरी की नाल में एक एसिड टैंकर के अनियंत्रित होकर कार पर पलट जाने से हुआ। टैंकर चारभुजा से पाली की ओर जा रहा था। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं व पांच बच्चे शामिल हैं।
हादसे की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे ओर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कार से शवों को निकाला। सभी शवों को चारभुजा के चिकित्सालय में रखवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
ये भी पढ़े: सरकार दे रही मानदेय, होमगार्ड मांग रहे वेतन… मामला फंसा
मृतकों में शाहपुरा दिलखुशाल बाग निवासी मुकेश पुत्र रामगोपाल अग्रवाल, उनकी पत्नी ममता, उनका एक बच्चा तथा मुकेश के साले का बच्चा व एक बच्ची, कोठार मोहल्ला निवासी शिक्षक पंकज पुत्र निर्मल जैन, उसकी पत्नी, उसके दो बच्चे शामिल हैं।
रात तक शवों के शाहपुरा पहुंचने की संभावना है। शाहपुरा व्यापार मंडल ने 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक शाहपुरा का बाजार बंद रखने का निर्णय किया है।