जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा बुधवार शाम को हुआ था जब ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं।
केंद्रीय मंत्री जॉन बालरा ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 36 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए कांग्रेस नेत्री ने खुद पर चलवाई थी गोली
यह भी पढ़ें : यूपी में पिछले 48 घंटे में BJP को कितना नुकसान हुआ?
यह भी पढ़ें : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब ढ़ाई लाख नए केस
जॉन बालरा ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। यात्रियों को विशेष ट्रेन से गुवाहाटी भेजा गया है।
रेलवे के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे ये हादसा हुआ। ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं।
एक यात्री के मुताबिक एक झटके के साथ कई बोगियां पटरी से उतर गईं और लोग घायल हो गए।
रेलवे के मुताबिक घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं। नंबर हैं- 03612731622 और 03612731623
#UPDATE | Death toll in Bikaner-Guwahati Express mishap has risen to 9. Rescue operation is over. 36 injured were admitted to different hospitals. Passengers were sent to Guwahati by special train: Union Minister John Barla
(Latest visuals from the spot in Domohani, Jalpaiguri) pic.twitter.com/MpoLsrZnLZ
— ANI (@ANI) January 14, 2022
यह भी पढ़ें : भाजपा में भगदड़ का चुनाव पर कितना असर पड़ेगा?
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : ये खिलाड़ी हो सकते हैं लखनऊ की टीम का हिस्सा
यह भी पढ़ें : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 2.64 लाख मामले