Friday - 27 December 2024 - 7:34 AM

8वीं शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट : कई खिलाड़ियों ने चौंकाया

लखनऊ, शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चेस एकेडमी में प्रारंभ हुई 8वीं शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अतुल कुमार ने बोर्ड पर पैदल की चाल चलकर किया।

41 हजार रुपये की पुरस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में नियमानुसार कुल 40 खिलाड़ियों को प्रवेश दिया गया है, जिनमें 18 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 6 चक्रों और स्टैण्डर्ड टाइम कंट्रोल फॉर्मेट में 30 दिसम्बर तक खेली जाएगी।

प्रतियोगिता के पहले चक्र में 8वें बोर्ड पर काले मोहरे से खेलते हुए अंडर 12 अनरेटेड खिलाड़ी मेधांश राज ने प्रतियोगिता का एकमात्र उलटफेर करते हुए समीर मुकर्जी (अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1526) को निम्जो इंडियन डिफेंस खेलते हुए मात्र 26 चालों में पराजित कर पूरा अंक हासिल किया जबकि दूसरे चक्र में अंडर 15 अनरेटेड खिलाड़ी अराध्य गुप्ता की किंग पान ओपनिंग के खिलाफ समीर मुकर्जी ने सिसिलियन डिफेंस खेला परन्तु 45 चालों में अराध्य ने समीर को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक हासिल करते हुए प्रतयोगिता में विजेता बनने की दौड़ से बाहर कर दिया|

दूसरे चक्र की समाप्ति के बाद पवन बाथम, लक्ष्य निगम, आदित्य सक्सेना, अर्जुन सिंह, प्रणव रस्तोगी और आरव गुप्ता 2-2 अंको के साथ बढ़त बनाये हुए हैं| प्रतियोगिता अब और अधिक रोमांचक हो गई है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन खिलाड़ी अंतिम चक्र तक अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com