जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज 82 वां जन्मदिन है. समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को पूरे उत्तर प्रदेश में भव्य रूप से आयोजित कर रही है. लखनऊ में मुलायम के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 83 किलो का लड्डू विशेष रूप से बनवाया गया है. लखनऊ में अपने पुत्र अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव अपने जन्मदिन का केक काटेंगे. जन्मदिन समारोह समाजवादी पार्टी के विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुख्यालय पर आयोजित किया गया है.
मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उनके पैतृक आवास सैफई में भी जश्न का माहौल है. सैफई में मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव केक काटकर जन्मदिन की खुशियाँ मनाएंगे. शिवपाल यादव ने सैफई के चान्दगीराम स्टेडियम में मुलायम के जन्मदिन को ख़ास बनाने के लिए दंगल का इंतजाम भी किया है.
इटावा के सैफई गाँव में पैदा हुए मुलायम सिंह यादव के पिता उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे. मुलायम कई कुश्ती प्रतियोगिताओं को जीत भी चुके हैं. पढ़ाई खत्म करने के बाद वह इंटर कालेज में पढ़ाने लगे लेकिन उनका भविष्य राजनीति में था इसलिए राजनीति में आ गए. मुलायम के परिवार में पांच भाई और एक बहन हैं. मुलायम सिंह यादव ने हमेशा अपने परिवार को बांधकर रखा है.
शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच सियासी जंग छिड़ गई तो भी मुलायम ने खुलकर किसी एक का साथ नहीं दिया. वह लगातार इसी कोशिश में लगे रहे कि अखिलेश और शिवपाल एक प्लेटफार्म पर आ जाएं. शिवपाल सिंह यादव ने इसी बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी गठित कर ली लेकिन उस पार्टी के मुखिया भी मुलायम सिंह यादव ही रहे. आज मुलायम 82 वां जन्मदिन मना रहे हैं तो लखनऊ में बेटे के साथ केक काटेंगे तो सैफई में उनके भाई शिवपाल यादव केक काटेंगे. जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता केक काटकर खुशियाँ मनाएंगे.
यह भी पढ़ें : …तो विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी के लिए दिल्ली पहुंची हैं ममता बनर्जी
यह भी पढ़ें : आर्यन मामले को सुप्रीम अदालत में ले जाने की तैयारी में है NCB
यह भी पढ़ें : पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली शीर्ष टेनिस खिलाड़ी गायब
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी