न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी दुनिया में अब तक 199 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं। दुनिया भर में कुल 7,21,902 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 33,965 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे यूरोप में कोरोना का कहर हावी है।
बीते 24 घंटे में स्पेन में सबसे ज्यादा 821 लोगों की मौत हुई। जबकि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 264 लोगों ने कोरोना की चपेट में अपनी जान गंवाई।
स्पेन बना केंद्र
यूरोप का देश स्पेन कोरोना का मुख्य केंद्र बन चुका है। यहां पिछले 24 घंटे में 821 लोगों की मौत हो चुकी हैं इसेक साथ ही मौत का आंकड़ा 6,803 तक पहुंच गया। जबकि अबतक कुल 80,110 लोग संक्रमित हैं। वहीं ईरान में कोरोना से 123 लोगों ने दम तोड़ दिया।इसके बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,640 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 38,309 हो गई है।
इसके अलावा कोरोना का कहर सबसे ज्यादा झेल रहे इटली में पिछले 24 घंटे में 756 लोगों की मौत हुई है और यहां ये आंकड़ा 10,779 तक पहुंच गया है। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में ही हुई है। इसके साथ ही 5,217 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 97 हजार 689 हो गई है।
अमेरिका में एक से दो लाख तक हो सकती हैं मौतें
अमेरिकी सरकार के अग्रणी संक्रमण रोग विशेषज्ञ ने बताया कि देश में कोरोनो वायरस महामारी से 1,00,000 से ज्यादा मौतें हो सकती हैं और लाखों लोग इससे संक्रमित हो सकते हैं। डॉ एंथनी फौसी ने सीएनएन के स्टेट ऑफ द यूनियन पर बात करते हुए ये भविष्यवाणी की है।