जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा में 67 जिलों में केंद्र बने हैं. जिसमें लखनऊ में बने सेंटरों पर 10 पालियों में चार लाख के करीब अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले हैं. प्रशासन ने पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन करने के लिए कई इंतजाम किए हैं. नकल विहीन परीक्षा की दिशा में प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी भी इसमें नहीं लगाई गई है. लखनऊ में प्रशासन ने 81 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.
लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिन संस्थानों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है वो हैं- शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, लोहिया विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय समेत अनुदानित डिग्री कॉलेजों में भी परीक्षा होगी.
कुछ अन्य संस्थाओं की बात करें तो राजकीय जुबली कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, राजकीय गर्ल्स गोमती नगर, विकास नगर, इंदिरा नगर समेत केकेसी , केकेवी, अनिरुदौला , इस्लामिया, बीएन लाल वोकेशनल, डीएवी और कालीचरण इंटर कॉलेज समेत 50 राजकीय और एडेड स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा को कराने के लिए लखनऊ में करीब 3500 सरकारी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और प्राचार्यों की ड्यूटी लगाई गई है.
दो पालियों में होगी परीक्षा
इन परीक्षा केंद्रों पर 23, 24, 25 ,30 और 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा होगी. जिसमें पहली पाली सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक होगी. हर पाली में 40000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जिससे कुल मिलाकर 10 पाली में चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
डीआईओएस राकेश कुमार के आदेशानुसार 21 से 31 अगस्त के बीच होने वाली परीक्षा के लिए जो राजकीय और एडेड स्कूल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उन राजकीय और एडेड स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी. इस दौरान छात्र-छात्राओं की छुट्टी की गई है. इसको लेकर स्कूलों के प्रधानाचार्य को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.