जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. असम की ब्रह्मपुत्र नदी में यात्रियों से भरी दो नावों में टक्कर के बाद नावों के पलट जाने की खबर मिली है. इन नावों में करीब 120 लोग सवार थे. एनडीआरएफ ने 40 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. बाकी लोगों की युद्धस्तर पर तलाश की जा रही है. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुःख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी लोगों के सुरक्षित बच जाने की कामना की है.
जानकारी के अनुसार एक नाव माजुली से नीमतीघाट की तरफ जा रही थी जबकि दूसरी नीमतीघाट से माजुली की तरफ आ रही थी. इन नावों पर करीब 120 लोग सवार थे. दोनों नावों की आमने-सामने की टक्कर हुई. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने फ़ौरन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही माजुली और जोरहाट के जिला प्रशासन को पूरी ताकत के साथ बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें : यूपी में बनेंगे एसॉल्ट- स्नाइपर राइफल और सीक्यूबी कार्बाइन के कारतूस
यह भी पढ़ें : चिराग ने तेजस्वी से कहा नहीं प्लीज़… कोई राजनीतिक बात नहीं
यह भी पढ़ें : विधायक की गाड़ी के डीज़ल टैंक को खाली कराकर पुलिस ने कर लिया जब्त क्योंकि…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री बिमल बोरा को फ़ौरन दुर्घटना स्थल का जायजा लेने के लिए रवाना कर दिया है. अपने प्रधान सचिव समीर सिन्हा से उन्होंने इस मामले पर लगातार नज़र रखने को कहा है. मुख्यमंत्री कल सुबह खुद दुर्घटना स्थल पर जायेंगे.