Wednesday - 25 December 2024 - 12:35 PM

8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, प्राइमरी स्कूल में मिला शव

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हैवानियत का मामला सामने आया है। 8 साल की बच्ची का अपहरण कर हत्या का दी गई। बदमाशों ने बच्ची के हाथ-पैर तोड़-मरोड़कर शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर फेंक दिया। बुधवार को बच्ची का शव प्राइमरी स्कूल परिसर में मिलने से सनसनी फैल गई। प्रिंसिपल स्कूल पहुंचे तो लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बोरी खोली तो बच्ची के हाथ-पैर रस्सी से बांधे मिले। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र निवासी 8 साल की बच्ची मंगलवार शाम 7 बजे मच्छर भगाने की क्वाइल लाने के लिए घर से निकली थी। बच्ची घर नहीं आई तो मां उसे देखने के लिए दुकान पर पहुंची। दुकानदार से पूछने पर पता चला कि बच्ची सामान लेकर तुरंत चली गई। परिजनों ने आसपास तलाशालेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। पुलिस को बेटी के लापता होने की सूचना दी।

ये भी पढ़ें-OYO रूम की बुकिंग में  यूपी का ये शहर सबसे आगे

बेरहमी से तोड़-मरोड़कर प्लास्टिक की बोरी में भरा

पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली कि बहादुरपुर गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के परिसर में बच्ची का शव है। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। बोरी खोली तो बच्ची का शव मिला। बच्ची को बेरहमी से तोड़-मरोड़कर प्लास्टिक की बोरी में भरा गया। शरीर पर कई जगह खून लगा था। शव देखकर बच्ची के परिजनों रोने बिलखने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची की हत्या किसने की है? पुलिस ने केस दर्ज कर हत्या करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com