Saturday - 26 October 2024 - 2:32 PM

एसकेडी एकेडमी में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

एसकेडी समूह के सभी संस्थाओं में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर झंडारोहण के साथ-साथ सभी शाखाओं में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कर्नल बीपीएस तुलसी (वरिष्ठ कमांडेंट सीआईएसएफ) और मेजर चंद्रभान सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अध्यक्ष श्री एसकेडी सिंह ने अपने आशीर्वचन में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें महान क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है यह एक ऐसा अवसर है जब हमें वर्तमान का आकलन करके भविष्य का चिंतन करना है।

संस्थान के निदेशक श्री मनीष सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि वर्तमान की शिक्षा प्रणाली भविष्य के भारत का निर्माण करेगी। आज आवश्यकता है कि हम अपने प्राचीन मूल्यों को आधुनिक कौशल से जोड़कर भारत को पुनः विश्व गुरु बनाएं
इस अवसर पर संस्थान की उपनिदेशक श्रीमती निशा सिंह सहनिदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा एवं सहनिदेशक श्री डीके सिंह समेत छात्र छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित था।

इस अवसर पर समूह द्वारा संचालित श्री कृष्ण दत्त एकेडमी (डिग्रीकॉलेज) परिसर में राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत एक कला प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमे छात्रों द्वारा इंस्टॉलेशन आर्ट का सुन्दर प्रदर्शन देखने को मिला।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com