Wednesday - 6 November 2024 - 7:55 AM

साइकिल सवार चोरों के पास मिला 77 लाख का सोना

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ पुलिस ने शक के आधार पर कुछ साइकिल सवारों को रोककर पूछताछ की तो इसका जो नतीजा निकला उसने खुद पुलिस के ही होश उड़ा दिए. इन साइकिल सवारों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 77 लाख रुपये के जेवरात और एक लाख रुपये नगद बरामद कर चोरी की 41 वारदात का खुलासा कर लिया. पुलिस ने चोरी करने वाले छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

दुर्ग रेंज के आईजी ओ.पी.पाल और एसएसपी बी.एन. मीणा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने भिलाई के अनवर खान, खैरागढ़ के द्वारिका दास मानिकपुरी, बिलासपुर के राजू सोनी, सोम सोनी और जितेन्द्र पवार के अलावा बालोद निवासी सागर सेन को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने श्याम नगर रिसाली में किराए का मकान ले रखा था. यह लोग दिन में साइकिल से रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

आईजी रेंज ओ.पी. पाल ने बताया कि यह चोर काफी सतर्क रहते थे और किसी से ज्यादा मेलजोल भी नहीं रखते थे. आपस में भी यह कोड वर्ड में बात करते थे. यह गेहूं को सोना और चांदी को चावल कहते थे. पुलिस ने हिरासत में लेकर जब इनसे पूछताछ की तो चोरी की 41 घटनाओं का खुलासा हुआ है.

यह भी पढ़ें : मूंछ की लड़ाई तो जीत गया सिपाही

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ मन्दिर के ठंडे फर्श पर PM Modi का यह तोहफा पहुंचाएगा राहत

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com