Sunday - 30 March 2025 - 6:47 PM

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और छात्राओं ने 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत प्रिंसिपल प्रो. बीना राय द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई।

इसके बाद राष्ट्रगान, राष्ट्रीय सेवा योजना गीत और एनसीसी गीत का गायन हुआ। प्रो. रेखा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा भेजे गए पत्र को पढ़ा।

प्रिंसिपल प्रो. बीना राय ने अपने भाषण में वर्तमान वर्ष की थीम”स्वर्णिम भारत: विरासत या विकास” पर जोर दिया और इसे ध्यान में रखते हुए एक संप्रभु गणराज्य होने का सही अर्थ और इसके लिए जिम्मेदारियां बताईं।

उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस चन्द्रशेखर आज़ाद, सरदार पटेल जैसे विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों का भी उल्लेख किया जिन्होंने भारत को ब्रिटिश साम्राज्य की बेड़ियों से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर का भी उल्लेख किया जिन्होंने हमारे देश के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति की अध्यक्षता की थी। उन्होंने नारे के साथ अपने भाषण का समापन किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com