Sunday - 3 November 2024 - 3:48 PM

देश के 734 जिलों में चल रही है कोरोना से जंग

प्रमुख संवाददाता

नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.  हर्षवर्द्धन ने कहा है कि देश में अब तक साढ़े पांच लाख कोरोना टेस्ट हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि हर स्तर पर चल रही कोशिशों से भारत कोरोना की तीसरी स्टेज में जाने से बचा हुआ है ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में रिकवरी रेट 20. 5 हो गई है । उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1600 नये केस सामने आये हैं । इसके साथ ही 491 कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ्य होकर अपने घरों को गए हैं ।

उन्होंने कहा है कि लोगों को कोरोना से बहुत घबराने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि समय रहते इसकी जानकारी हो जाने पर यह बीमारी ठीक हो जाती है । उन्होंने बताया कि देश के 80 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई नया मरीज़ सामने नहीं आया है । इन जिलों से कहा गया है कि वहां ज्यादा कोशिश इस बात की हो कि इस स्थिति को हर हाल में आगे भी बनाए रखा जाए ।

उन्होंने बताया कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हज़ार 77 हो गई है । इनमें से 4749 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं । श्री अग्रवाल ने बताया कि सरकार लगातार कोरोना की चेन तोड़ने की कोशिश में लगी है । देश के 734 जिलों में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है ।

देश के गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि जिन औद्योगिक इकाइयों को लॉक डाउन से पहले लाइसेंस मिला हुआ था उन्हें किसी भी नए आदेश की ज़रूरत नहीं है । जिन क्षेत्रों में लॉक डाउन से छूट दी जा रही है उन्हें औद्योगिक इकाइयों को कुछ प्रतिबंधों के साथ फिर से काम करने की छूट दे दी जाए ।

गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि आर्थिक गतिविधियों और उद्योगों को लेकर कुछ राज्यों में गलतफहमियां थीं । इसी वजह से सभी राज्य सरकारों को गृह मंत्रालय ने पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया है कि जो इलाके हॉट स्पॉट नहीं हैं उन इलाकों को कुछ छूट दी जाए ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com