जुबिली न्यूज़ डेस्क
चीन में कोरोना वायरस एक घातक रूप लेता दिख रहा है। इस वायरस के चलते चीन में बुधवार को 73 और लोगों की जान जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 563 हो गई इस वायरस से संक्रमित होने के 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है।
चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बुधवार को इससे 73 और लोगों की जान चली गई और इनमें से 70 हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से थे, जहां इससे सबसे अधिक लोग मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी में कोरोना के लक्षण मिलने पर तीन मरीज भर्ती
चीन की सरकार ने बताया की अभी तक इस वायरस की गिरफ्त में कुल 563 लोगों की जान जा चुकी है। 28,018 मामले की पुष्टि हुई है। उसने ने बताया कि बुधवार को 5,328 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 2,987 हुबई प्रांत में सामने आए।