जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. दिल्ली की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक 72 साल के बुज़ुर्ग अनवरूद्दीन को गिरफ्तार किया है. अनवरूद्दीन पर दो समुदायों के बीच नफरत बढ़ाने का आरोप है. इस बुज़ुर्ग को पहले भी एक दंगे के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार जामा मस्जिद में बगैर अनुमति के भीड़ जमा कर विरोध प्रदर्शन किया गया और इस प्रदर्शन के ज़रिये दो समुदायों में दुश्मनी पैदा करने की कोशिश की गई. पुलिस की जाँच में पता चला कि जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन की तैयारी की गई थी और व्हाट्सएप के ज़रिये सूचना भेजकर पुलिस जमा की गई थी.
डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक़ करीब तीन सौ लोगों ने प्रदर्शन किया था और पुलिस ने कुछ ही देर में प्रदर्शन खत्म करा दिया था लेकिन क्योंकि प्रदर्शन बगैर अनुमति किया गया था इसलिए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली से बंगाल तक जुमे की नमाज़ के बाद मुसलमानों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : कानपुर हिंसा मामले में बुल्डोजर का एक्शन शुरू
यह भी पढ़ें : छह रिटायर्ड जजों ने बुल्डोजर एक्शन पर उठाये सवाल, लिखा CJI को पत्र
यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई