न्यूज़ डेस्क
आज पूरे देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर दिल्ली में राजपथ पर विशेष आयोजन इए जाएंगे। इस सामारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन होगा। इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो उपस्थित हैं।
71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई।’
Wishing everyone a happy #RepublicDay.
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई।
जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2020
इसके अलावा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाइ दी है। अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि’ सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं’।
सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Greetings to all Indians on 71st Republic Day. pic.twitter.com/BRn4YB5q0h
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2020
बीजेपी मुख्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया। इस बार जेपी नड्डा ने बतौर बीजेपी अध्यक्ष पहली बार झंडारोहण किया है।
Delhi: BJP President Jagat Prakash Nadda hoists the tricolour at party headquarters on #RepublicDay pic.twitter.com/t6XI7qQgyf
— ANI (@ANI) January 26, 2020
पीएम करेंगे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
इस बार के ‘गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत में पीएम मोदी इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि देकर करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब पीएम अमर जवान ज्योति की बजाय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।