जुबिली न्यूज डेस्क
एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी. दरअसल 70 साल की महिला ने एडल्ट इंडस्ट्री में काम शुरू किया है. उन्हें पेंशन भी मिलती है. महिला का कहना है कि एक डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की है तो कई लोगों ने सवाल उठाए हैं.
70 साल की महिला बनी एडल्ट इंडस्ट्री
एक 70 साल की महिला ने बताया है कि उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा है. जबकि उन्हें सरकार की ओर से पेंशन भी मिल रही है. इस महिला का नाम सियोभान बर्ट है. वह ब्रिटेन में रहती हैं और पहले फूल बेचने का काम किया करती थीं.
एडल्ट इंडस्ट्री में सियोभान बर्ट को ‘कैरोलिन’ नाम दिया गया. उन्होंने एक पॉडकास्ट में एडल्ड इंडस्ट्री की अपनी लाइफ के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं. ये बुजुर्ग महिला पेंशन भी लेती हैं. यही वजह है कि लोग उनके बारे में जानकर हैरानी जता रहे हैं.
यूजर्स जता रहे हैरानी
हालांकि, ज्यादातर यूजर्स हैरानी जता रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने कहा, ‘यह महिला काफी खुश करने वाली है, एक किताब लिखो आप. आप ब्रिलियंट हैं.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘आप दिल से काफी जवान हैं कैरोलिन और आपको देखकर लगता नहीं कि आपकी इतनी उम्र है.
ये भी पढ़ें-1500 गांव तक पहुंचेगा प्रियंका गांधी का संदेश, तैयार हुई कार्ययोजना
कुछ लोगों का कहना है कि इंटरनेट पर फेमस होने और खबरों में आने के लिए लोग आजकल इस तरह के फैसले ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 70 साल की महिला को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए.
सियोभान बर्ट ने बताया क्यों लिया ये फैसला
वहीं, सियोभान बर्ट ने बताया कि वह एक ऐसी महिला को भी जानती हैं जो 85 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. इस महिला को देखने के बाद ही उन्हें लगा था कि वह भी इस इंडस्ट्री में काम कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें-आंखों के एक इशारे से रातोंरात बनी स्टार, अब फोटोशूट कराकर मचाया हलचल