Monday - 28 October 2024 - 4:28 PM

किसानों के आंदोलन से हुआ 70 हजार करोड़ का नुकसान

जुबिली न्यूज डेस्क

नये साल का आगाज हो गया है। इस साल सबको बहुत उम्मीदें है। किसानों को भी बहुत उम्मीद है कि सरकार उनकी बात मानेगी और उनका आंदोलन खत्म होगा। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई सार्थक परिणाम नहीं दिखा है।

किसान आंदोलन के चलते हो रहे नुकसान से सरकार भी चिंतित है, लेकिन अब तक रास्ता नहीं ढूढ पाई है। पंजाब में किसानों ने मोबाइल टावर को निशाना बनाया है। किसानों के आंदोलन से सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस को हुआ है।

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अनुमान लगाया है कि कृषि क़ानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलनों की वजह से दिसंबर तिमाही में 70000 करोड़ रुपए के आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।

चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अनुसार आपूर्ति व्यवस्था बाधित होने की वजह से इस नुकसान का असर पंजाब , हरियाणा और दिल्ली के सीमावर्ती इलाके में देखने को मिल सकता है।

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के मुताबिक बीते 36 दिनों से चल रहे कृषि आंदोलन की वजह से 2020-21 की तीसरी तिमाही में करीब 70000 करोड़ का नुकसान अनुमानित है। इस नुकसान की बड़ी वजह आपूर्ति श्रृंखलाओं और आर्थिक गतिविधियों में व्यवधान है।

अग्रवाल ने यह भी कहा कि किसान आंदोलन की वजह से ऑटोमोबाइल, कृषि मशीनरी, सूचना प्रौद्योगिकी, व्यापार, पर्यटन, और परिवहन जैसे क्षेत्रों का भी काफी नुकसान हुआ है। खास कर उन क्षेत्रों को ज्यादा नुकसान हुआ है जहाँ कच्चे माल की आर्पूति होती है।

ये भी पढ़ें:  शिवसेना का कांग्रेस पर निशाना साधने के क्या है सियासी मायने ? 

ये भी पढ़ें:  कंफर्म टिकट होने के बावजूद टीटीई ने मजदूर को ट्रेन से उतारा, कहा- तुम्हारी औकात…

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार और किसानों के बीच पराली जलाने को लेकर जुर्माना और बिजली संशोधन विधेयक 2020 को लेकर सहमति बन गयी है जो काफी सराहनीय है। साथ उन्होंने यह भी कहा कि चैम्बर जल्दी ही दोनों मसलों के जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहा है।

बुधवार को किसान संगठनों और सरकार के बीच हुई बैठक में कुल चार मांगों में दो माँगें मान ली गयी थी। जबकि तीनों कृषि क़ानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी को लेकर अभी भी गतिरोध बना हुआ है।

दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर बैठे किसान संगठन कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि केंद्र सरकार यह कह चुकी है कि वो कानून वापस नहीं लेगी।

ये भी पढ़ें:  आखिर चीन का झूठ सामने आ ही गया ! 

ये भी पढ़ें:  एटा में पाकिस्तानी महिला बन गई प्रधान 

ये भी पढ़ें:  मुकेश अंबानी नहीं, अब ये उद्योगपति है एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com