जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ में भारतीय खिलाड़ी दम दिखाने को तैयार है। आज से शुरू हुए पेरिस ओलम्पिक के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है और पदक की उम्मीद के साथ आज कई इवेंट में भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतर रहे हैं। भारतीय टीम पहले से बेहतर तैयारी के साथ पेरिस पहुंची है। खेलों के इस बड़े महाकुंभ में 119 एथलीट 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
नीरज चोपड़ा की अगुआई में 29 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम फ्रांस में ओलंपिक के लिए जाने वाले दल का एक बड़ा हिस्सा होगी जबकि 21 सदस्यीय निशानेबाजी दल भी होगा, जो पेरिस 2024 में किसी भी खेल के लिए भारत द्वारा भेजा गया दूसरा सबसे बड़ा दल होगा।
इतना ही नहीं ये भारत द्वारा ओलंपिक इतिहास में भेजा गया सबसे बड़ा निशानेबाजी दल है। अगर पिछले इतिहास की बात करें तो साल टोक्यो 2020 ओलंपिक के दौरान 15 निशानेबाजों ने अपनी दावेदारी पेश की थी।
वहीं इस बार यूपी के सात खिलाड़ी भी ओलम्पिक में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए नजर आयेंगे। उनमें जैवलिंग थ्रो में अन्नू रानी, 20 किलोमीटर रेस में प्रियंका गोस्वामी, स्टेपलचेज में पारुल चौधरी, 20 किलोमीटर में राम बाबू, हॉकी में ललित उपाध्याय, हॉकी में राजकुमार पाल, 400 मीटर में रिले रेस में प्राची चौधरी जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल है।
पेरिस 2024 के दौरान भारत जिन 16 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेगा, जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, रोइंग, नौकायन, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, कुश्ती और टेनिस शामिल हैं। ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होगा। भारत 2020 टोक्यो ओलंपिक के अपने सात पदकों की संख्या को पार करना चाहेगा, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।
बता दे कि ओलम्पिक का आगाज हो गया है। पेरिस में ओलम्पिक का भव्य उद्घाघन समारोह देखने को मिला क्योंकि सीन नदी में ओपनिंग सेरेमनी हुई है। दरअसल खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ के इतिहास की जाये तो पहली बार किसी नदी में ओलम्पिक की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था।