जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने कमर कस ली है। मोदी को रोकने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया अब अपना कुनबा बढ़ा रही है।
पहली दो बैठकों में उसके साथ 26 दल शामिल हुए थे लेकिन अब मुंबई में होने वाली बैठक में दो और पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल होने जा रही है। पीजेंट्स एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया के साथ एक और क्षेत्रीय पार्टी भी शामिल होने जा रही है। विपक्षी गठबंधन पर नजर दौड़ाये तो सात ऐसी पार्टी है जो कांग्रेस से टूटकर बनीं।
केरल कांग्रेस और केरल कांग्रेस (M): 1979 में केरल कांग्रेस में फूट पड़ी थी। इसका नतीजा ये हुआ कि केरल केरल कांग्रेस (M) का गठन हुआ। इस केरल कांग्रेस (M) को उस वक्त के.एम. जॉर्ज और आर. बालकृष्ण पिल्लई ने खड़ा किया।
वहीं आज ममता की पार्टी टीएमसी बेहद मजबूत है लेकिन ये पार्टी भी कांग्रेस से बगावत करके बनी थी। दरअसल ममता बनर्जी ने कांग्रेस से अचानक से किनारा कर लिया और फिर 1 जनवरी 1998 को टीएमसी बना डाली।
वहीं शरद पवार की पार्टी आज एनसीपी में खुद टूटती हुई नजर आ रही है लेकिन 10 जून 1999 को शरद पवार, पी. ए. संगमा और तारिक अनवर जैसे बड़े नेताओं ने कांग्रेस से अलग हो गए थे और फिर एनसीपी का गठन कर डाला था। बताया जाता है कि उस वक्त तीनों को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था क्योंकि इन नेताओं ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाया था।
पूर्व केंद्रीयमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को कौन नहीं जानता है। उन्होंने कांग्रेस से अलग होने का फैसला लिया और फिर पीडीपी की स्थापना 1999 में कर डाली जबकि चौधरी अजीत सिंह कांग्रेस में थे लेकिन उन्होंने भारतीय किसान कामगार पार्टी बनायी और 1997 के उपचुनाव में बागपत से लोकसभा चुनाव जीते।
इसके बाद 1999 में उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल नाम से पार्टी बनाई। 1939 में कांग्रेस से अलग होकर सुभाष चंद्र बोस ने अलग होकर इस एआईएफबी पार्टी बनायी थी।
गठबंधन में 28 पार्टियां
गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी और पीजेंट्स एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया शामिल हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र का एक क्षेत्रीय दल और शामिल होगा।