न्यूज़ डेस्क
सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम पर योगी सरकार मेहरबान है। उन पर चल रहे सभी मुक़दमे सरकार वापस लेने जा रही है। इसके लिए शासन ने पूरी तैयारी कर ली है। संगीत सोम पर साल 2003 से साल 2017 के बीच कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। ये मामले मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ और गौतमबुद्धनगर में दर्ज किये गये थे। इसमें उनपर मुजफ्फरनगर में हुए दंगे के दौरान सहारनपुर और नॉएडा में पंचायत करने और धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार संगीत सोम के खिलाफ सरधना से कैराना पैदल मार्च निकालने को लेकर धारा 144 के उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा डालना, इसके साथ ही सरकारी आदेश की अवेहलना करना सहित बवाल करना, शहर में दहशत फैलाना, आईटी एक्ट और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
हालांकि, प्रदेश शासन के विशेष सचिव राम बिलास सिंह ने चारों जनपदों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। जिसे अब रिपोर्ट से संबंधित अधिकारी तैयार कर रहे हैं। इस मामले में संगीत सोम ने कहा कि सपा और बसपा सरकार के कार्यकाल के दौरान मुझ पर जबरन मुकदमे दर्ज किए गए। इन मामलों का कोई औचित्य नहीं था। वहीं, मुकदमे वापस लेने संबंधी कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
ढाई साल में कई बीजेपी नेताओं के मुकदमें वापस लिए गए
आपको बता दें कि योगी सरकार ने लगभग ढाई साल में बीजेपी नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर दर्ज ऐसे कई मुकदमे वापस ले चुकी है, जो बीएसपी और एसपी सरकार के कार्यकाल में उनके खिलाफ दर्ज हुए थे। इसमें संगीत सोम का नाम भी शामिल है।