जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विजय यादव (72) व निखिल रॉव (50) रन की पारी के बदौलत मंडल क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) गोरखपुर ने छठवीं लक्ष्य चैम्पियन ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे को पांच विकेट से पराजित कर सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 206 रन का स्कोर बनाया। जवाब में मंडल क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की टीम ने 38.5 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शानदार बल्लेबाजी के लिए विजय यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इससे पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे के कप्तान प्रशान्त अवस्थी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पूर्वोत्तर रेलवे ने 40 ओवर 206 रन का स्कोर ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज निशांत राय और सौरभ दूबे ने पहले विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की।
हालांकि सौरभ दूबे 11 रन बनाकर पॉवेलियन लौटे। इसके बाद पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने अपने चोटी के तीन बल्लेबाज 75 रन पर गवां दिया था लेकिन इसके बाद कप्तान प्रशान्त अवस्थी और सुजीत यादव ने 88 रनों की बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम के स्कोर को 163 रनों तक पहुंचाया।
अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं प्रशांत ने 43 गेंदों पर 47 रन की अहम पारी खेली जबकि सुजीत यादव 64 गेंदों पर 49 रन का योगदान दिया। इन दोनों की पारी के बदौलत पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे 206 रन तक पहुंच सका।
मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से राहुल सिंह और प्रशान्त श्रीवास्तव ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये जबकि प्रिन्स शाही ने दो विकेट और अजीत यादव व निखिल राव ने क्रमश: एक-एक विकेट लिए चटकाये।
ज़वाब में मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने विजय यादव के शानदार 72 रन और निखिल राव के 50 रनों के सहारे लक्ष्य को 38.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
संदीप मितल ने (27) और किशन पांडेय ने (23) रनों का योगदान दिया। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से शुभम चौबे ने दो विकेट चटकाये जबकि निशांत राय, पंकज सिहान और रजत निर्वाल ने क्रमश: एक -एक विकेट लिए।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के विजय यादव को योगेश्वर सिंह के स्मृति में मुख्य अतिथि डी के खरे सचिव / क्रिकेट नरसा ने ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान की।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।
मुख्य अतिथि का स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने बैज लगाकर किया जबकि संयुक्त सचिव मुदित गुप्ता ने बुके प्रदान किया ।
जबकि स्वागत संबोधन लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के कोषाध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव ने किया एवं लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के इतिहास के बारे में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डॉक्टर त्रिलोक रंजन ने बताया।
मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। अन्त में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश यादव ने मुख्य अतिथि और उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डॉक्टर भरत श्रीवास्तव , शफीक अहमद सिद्दीकी ,अनुप कुमार , आर नायक , सर्वेश श्रीवास्तव , मनोज , प्रेम , मनीष सिंह ,हसन नदीम , प्रेम शाही , अजय दूबे, तारिक सिद्दीकी , सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.आज के मैच के अंपायर अश्विनी मधानी और सतीष पांडेय रहे जबकि स्कोरर एस पी सिंह थे । कल का मैच लखनऊ बनाम लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा ।