जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। लंबे समय से अटकी हुई 69 हजार शिक्षक भर्ती शनिवार को औपचारिक तौर पर पूरी हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर 69 हजार पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंंपे।
दरअसल 5 से 6 शिक्षकों को खुद मुख्यमंत्री योगी ने नियुक्ति पत्र दिया। जिसके बाद नव नियुक्त शिक्षकों से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये बातचीत भी की। बाकी सभी जिलों में वहां के प्रभारी मंत्री शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। जिसके चलते औपचारिक तौर पर 69 हजार अभ्यर्थियों को नौकरी मिल गयी।
ये भी पढ़े: किसान आन्दोलन में पहुंचे क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता, दिया विवादित बयान
ये भी पढ़े: दक्षिण भारत की राजनीति के लिए अहम है भाजपा की यह जीत
36,590 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी #MissionRojgar https://t.co/A0kSuAHy2s
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 5, 2020
बता दें कि भर्ती के तहत 31 हजार से ज्यादा शिक्षकों को पहले ही नियुक्ति मिल चुकी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण 36 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों की भर्ती रूक गई थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाकी बच्चे 36 हजार से ज्यादा पदों पर योगी सरकार नियुक्ति कर देगी।
ये भी पढ़े: किसानों का केस फ्री में लड़ने को तैयार सुप्रीम कोर्ट का ये वकील
ये भी पढ़े: कोरोना अपडेट: 24 घंटे में आए 36 हजार केस, 42 हजार ठीक हुए
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 36,590 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया का शुभारंभ क़िया। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 05 नवचयनित युवाओं को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ, जबकि जनपदों में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नियुक्ति पत्र वितरित किए।
नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। इनकी दी हुई शिक्षा जीवन भर साथ रहती है, काम आती है। नवचयनित शिक्षकों को यह जिम्मेदारी समझनी होगी। दुनिया में जहां भी जो कुछ भी सुंदर है, उत्तम है, उससे अपने स्कूल के बच्चों तक पहुंचाएं। अब यही आपका धर्म है।
सीएम योगी ने कहा कि अभी जबकि कोविड काल में स्कूल बंद हैं, यह शिक्षक स्कूलों की ओर जरूर जाएं, वहां अभिभावकों से मिलें, बच्चों की मंडली से भेंट करें। उन्हें कुछ न कुछ नया, अभिनव सिखाते रहें और जागरूक करें। सीएम ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों को यह समझना होगा कि एक शिक्षक आजीवन शिक्षक ही होता है। उसकी सेवाओं को घण्टे में सीमित नहीं किया जा सकता।
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि कोविड के इस कालखंड में जबकि दुनिया में लोग नौकरियां खो रहे हैं, उत्तर प्रदेश लाखों युवाओं को नौकरियां दे रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में 69 हजार नए शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित नियुक्ति प्रक्रिया अगर आज शुचिता और पारदर्शिता के साथ पूरी हो रही है, तो इसका एकमात्र कारण मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत रुचि ही है। उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई भी दी।