Monday - 28 October 2024 - 10:25 AM

62% लोग अभी भी नहीं लगवाना चाहते कोरोना वैक्सीन- सर्वे

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकारण अभियान शुरु हो चुका है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को यह टीका दिया जा रहा है।

जो दो वैक्सीन भारत में लोगों को लग रही है वह ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनका की कोविडशील्ड और दूसरी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है।

वैक्सीन लगने के साथ लोगों में साइड इफेक्ट के मामले भी देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी तक देश में करीब तीन लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।

देश में चल रही इस वैक्सीनेशन ड्राइव के बीच सर्वे एजेंसी लोकल सर्किल्स ने लोगों में वैक्सीन की स्वीकार्यता को लेकर सर्वे किया है। देश के 230 जिलो में किए गए इस सर्वे में शामिल 62 प्रतिशत लोगों में तुरंत वैक्सीन लगवाने को लेकर हिचकिचाहट है।

लोकल सर्किल्स के इस सर्वे में कुल 17 हजार लोगों ने अपनी राय दी है। सर्वे में शामिल लोगों से वैक्सीन को लेकर स्वीकार्यता और अस्वीकार्यता को लेकर सवाल पूछा गया, जिसमें जवाब में 8,658 यानि 32 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हैं।

सर्वे में 6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि जब वैक्सीन प्राइवेट मार्केट में आ जाएगी तब लगवाएंगे तो वहीं 22 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अभी तीन महीने तक इंतजार करेंगे और उसके बाद फैसला करेंगे।

14 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे 3 से 6 महीने इंतजार करेंगे और दूसरे 14 प्रतिशत ने कहा कि वे 6 से 12 महीने इंतजार करेंगे जबिक तीन फीसदी ने कहा कि वे 12 महीने से भी ज्यादा इंतजार करने के लिए तैयार हैं और अगले साल वैक्सीन लगवाने को लेकर फैसला करेंगे। इस सर्वे का निष्कर्ष निकला कि 62 प्रतिशत लोग तुरंत वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : ‘गरीब देश पीछे छूटे तो खत्म नहीं होगी कोरोना महामारी’

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देने जा रही है बड़ी सौगात

यह भी पढ़ें :  यूपी की प्रयोगशाला में चौथे मोर्चे की केमिस्ट्री 

सर्वे में शामिल लोगों से जब यह सवाल पूछा गया कि वैक्सीन ना लगवाने के पीछे सबसे बड़ा कारण क्या है तो 58 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अभी इसके साइड इफेक्ट पूरी तरह पता नहीं हैं। वहीं 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वैक्सीन कितनी कारगर अभी यह साफ नहीं है। 11 फीसदी लोगों का मानना है कि वैक्सीन की जरूरत नहीं कोरोना ऐसे ही खत्म हो जाएगा। वहीं 8 प्रतिशत लोग अपनी हिचकिचाहट का कारण नहीं बता पाए।

लोकल सर्वे ने इससे पहले देश में वैक्सीन को मंजूरी मिलने से पहले भी एक सर्वे किया था। यह सर्वे दिसंबर से लेकर जनवरी शुरुआत तक किया गया था। इस सर्वे में 69 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि वे वैक्सीन नहीं लगावा चाहते। अब ताजा सर्वे के नतीजों से साफ है कि लोगों में वैक्सीन को लेकर धीरे धीरे जागरुकता आ रही है। फिलहाल लोगों में वैक्सीन को लेकर भय और भ्रम की स्थिति है।

यह भी पढ़ें :  कपिल सिब्बल ने फिर बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें, सोनिया के वादे पर उठाया सवाल

यह भी पढ़ें :  यूपी में बढ़ी सियासी गर्मी, योगी मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की चर्चा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com