जुबिली न्यूज़ डेस्क
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि सबसे ज़्यादा 72 प्रतिशत बल्लीमारान और सबसे कम कैंट विधानसभा में 45 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली में रात तक वोटिंग जारी थी और देर रात तक डेटा इकट्ठा किया जा रहा था, जिसकी वजह से मतदान प्रतिशत जारी करने में समय लग गया।
यह भी पढ़ें : क्या अलगाववादियों के साथ काम कर रही थीं महबूबा मुफ्ती ?
बता दें कि, चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस में देरी को लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए थे। पार्टी चीफ अरविन्द केजरीवाल और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा था कि, चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बताने में इतनी देर क्यों कर रहा है? लोकसभा चुनाव में 1 घंटे के अंदर चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बता देता है, दिल्ली जैसे छोटे राज्य में इतना विलंब क्यों?’
यह भी पढ़ें : योगी सरकार अब इस शहर का नाम बदलने की तैयारी में
चुनाव आयोग ने कहा, ”कल देर तक पोलिंग होती रही। रातभर मशीन आती रही। मशीन को स्ट्रांग रूम में जमा किया गया है और रूम को सील किया। सभी अधिकारी व्यस्त थे। 11 बजे से स्क्रूटनी शुरू हुई। कहीं तीन बजे भी स्क्रूटनी हुई। काम जारी था। पोलिंग स्टेशन से डेटा आता है और इसे सिस्टम में डाला जाता है। सिस्टम में डालने की प्रक्रिया चल रही थी। 62.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है।” बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में करीब 67.47 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
यह भी पढ़ें : ‘खेल तो चल रहा है और AAP कुछ कर नही सकती’