Tuesday - 29 October 2024 - 2:52 AM

नए साल पर भारत में पैदा हुए 60 हजार बच्चे

जुबिली न्यूज डेस्क

इस साल, दुनिया भर में 84 साल की औसत जीवन प्रत्याशा के साथ 140 मिलियन बच्चे पैदा होने की संभावना है। फिलहाल नये साल के पहले दिन भारत में कुल 60 हजार बच्चे पैदा हुए है। यह जानकारी यूनिसेफ ने दी है।

पूरी दुनिया में नए साल पर पैदा होने वाले बच्चों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि ये संख्या 2020 के पहले दिए जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या से 7,390 कम है।

ये भी पढ़ें: जिस पंचायत ऑफिस में झाड़ू-पोछा करती थीं अब वहीं की बन गईं अध्यक्ष

भारत के अलावा चीन में इस साल 35,615 बच्चों ने जन्म लिया, जिसका नंबर बच्चों के जन्म के मामले में दूसरे नंबर पर आता है।

यूनिसेफ का अनुमान था कि नये साल के पहले दिन दुनिया भर में कुल 371,504 बच्चे पैदा होंगे। इसके सिर्फ 52 प्रतिशत बच्चों का जन्म दस देशों में होगा।

ये भी पढ़ें:  बहू की शिकायत पर कोर्ट ने कहा- सास-ससुर के ताने शादीशुदा जीवन का हिस्सा 

ये भी पढ़ें:  किसानों के आंदोलन से हुआ 70 हजार करोड़ का नुकसान  

ये भी पढ़ें:  बेटों के व्यवहार से दुखी पिता ने कुत्ते के नाम की दी जायदाद

इस वर्ष संगठन की 75 वीं वर्षगांठ के आयोजन में यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर ने कहा, “आज जन्म लेने वाले बच्चे एक साल पहले की तुलना में थोड़ी अलग दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं। नया साल दुनिया को पुन: स्थापित करने का एक नया अवसर लाता है। आज, जैसा कि दुनिया एक वैश्विक महामारी, आर्थिक मंदी, बढ़ती गरीबी और गहरी असमानता का सामना कर रही है, ऐसे में यूनिसेफ के काम की जरूरत हमेशा की तरह महान है।”

एक तुलना के रूप में देखा जाए तो इस साल पैदा होने वाले बच्चों की संख्या दुनिया भर में कोरोनोवायरस बीमारी से मरने वालों की संख्या के लगभग 78 गुना है।

भारत में, 2021 में जन्म लेने वाले शिशुओं की जीवन प्रत्याशा 80.9 वर्ष होगी, जो वैश्विक औसत से तीन वर्ष कम है।

सरकार द्वारा हस्तक्षेप, विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाइयां स्थापित करने जैसे अन्य कारणों से भारत में हर दिन एक अतिरिक्त हजार बच्चे जीवित रहते हैं।

ये भी पढ़ें:  शेयर बाजार ने इतिहास रचकर किया नए साल का स्वागत

ये भी पढ़ें:  आखिर चीन का झूठ सामने आ ही गया ! 

ये भी पढ़ें:  एटा में पाकिस्तानी महिला बन गई प्रधान  

साल 2014 और 2020 के बीच सरकार द्वारा स्थापित 320 जिला स्तरीय एसएनसीयू की वजह से प्रत्येक वर्ष विशेष जरूरतों वाले एक लाख नवजात जीवित रहते हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com