जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार में आय से अधिक सम्पत्ति वाले अधिकारियों की इन दिनों शामत आई हुई है. निगरानी विभाग ऐसे अधिकारियों की तलाश में रात-दिन एक किये हुए है. लगातार ऐसे अधिकारी पकड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने बिहार की राजधानी पटना में ग्रामीण कार्य विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये की सम्पत्ति का पता लगाया है.
पटना के पाटलिपुत्र इलाके के इन्द्रपुरी में रोड नम्बर सात पर चार मंजिला शानदार मकान में रहने वाले अधिशासी अभियंता अजय कुमार के घर निगरानी विभाग की टीम पहुंची तो इंजीनियर साहब के ठाटबाट देखकर इस टीम की भी आँखें चौंधिया गईं. उनके घर पर छापेमारी में 60 लाख रुपये कैश के अलावा डेढ़ से दो किलो सोने के जेवरात, चांदी की ईंट और पोस्ट ऑफिस की एक दर्जन से अधिक पासबुक में जमा लाखों रुपये का खुलासा हुआ.
इंजीनियर अजय कुमार के पास एक दर्जन से ज्यादा ज़मीनों के प्लाट और एलआईसी में निवेश के कागज़ात बरामद हुए. निगरानी कोर्ट से सर्च वारंट हासिल करने के बाद की गई इस छापेमारी में इंजीनियर अजय कुमार करोड़ों रुपये की काली कमाई की जानकारी सामने आई है.
बिहार में निगरानी विभाग लगातार ऐसे अफसरों के खिलाफ छापे की कार्रवाई में लगा है जिनके बारे में आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायतें मेल रही हैं. अभी हाल में एक इंजीनियर के घर पर पड़े छापे में इतनी नगदी घर पर ही बरामद हुई थी कि इस इंजीनियर ने नोट गिनने की मशीन खरीद रखी थी.
यह भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी से भी निकले सुकेश के सम्बन्ध
यह भी पढ़ें : बीजेपी-निषाद पार्टी की रैली के बाद निषादों ने क्यों कर दिया हंगामा
यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने बताया अखिलेश ने क्या किया था, मैंने क्या किया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट