स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक कुल 18 लोगों के आने की बात कही जा रही है, उधर नोएडा के छह लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दें कि कोरोना वायरस से पीडि़त पहले शख्स के सम्पर्क में आने के बाद से ही नोएडा में दहशत का माहौल था लेकिन अब जांच रिपोर्ट में छह लोगों को नेगेटिव होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें : …तो कमलनाथ की सरकार को गिराने की थी साजिश !
Six who came in contact with Coronavirus infected Delhi man test negative
Read @ANI Story| https://t.co/EjDEeLzNWV pic.twitter.com/TZ9njiX3a5
— ANI Digital (@ani_digital) March 4, 2020
जानकारी के मुताबिक इटली से लौटा शख्स पीडि़त है। नोएडा में कोरोना वायरस के संदेह में तीन बच्चों समेत जिन छह लोगों के नमूने लिए गए थे, उनकी जांच नेगेटिव पाई गई है।
यह भी पढ़ें : कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था और होगी चौपट
हालांकि अभी इन सभी लोगों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। नोएडा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक दंपति और 12 वर्ष का उनका बेटा, एक महिला और उसके दो बच्चे के नमूने लिए गए थे।
यह भी पढ़ें : …तो कमलनाथ की सरकार को गिराने की थी साजिश !