जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा के अंबाला से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक घर से सुसाइ़ड नोट बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंबाला डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया, ‘दो बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 सदस्य मृत पाए गए हैं। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया जा रहा है। सुसाइड नोट बरामद हुआ है। आगे की जांच जारी है।
पूरा मामला
घटना अंबाला के बलाना गांव की है। मृतकों की पहचान संगत राम, महिंद्र कौर (पत्नी), सुखविंदर सिंह (बेटा), रीना (सुखविंदर की पत्नी) के तौर पर हुई है। इसके अलावा मरने वालों में नाबालिग बेटियां आशू और जस्सी भी शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि सुखविंदर ने खुदकुशी से पहले परिवार को जहर दे दिया था। वह निजी कंपनी के लिए काम करता था। शवों को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें-हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
जम्मू में हुई घटना
दरअसल कुछ समय पहले ही जम्मू में ऐसी ही एक घटना देखने को मिली है। सिधरा के पॉश इलाके तावी विहार में नूर उल हबीब, सज्जाद अहमद मागरे, सकीना बेगम और उनकी बेटी नसीमा अख्तर मृत अवस्था में पाए गए थे। वहीं, रुबीना बानो और उनके भाई जफर सलीम के शव नजदीक के घर में मिले थे। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है। जम्मू एसएसपी चंदन कोहली ने बताया था कि घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की गई थी।
ये भी पढ़ें-लालू या फिर सोनिया मॉडल…हेमंत सोरेन के पास है तीन CHOICE