Saturday - 26 October 2024 - 6:08 PM

अब योगी ने बदले इन जिलों का डीएम, 6 IAS के तबादले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछले तीन दिनों से लगातार ताबड़तोड़ तबादले करने में लगी हुई है। शनिवार को तीसरे दिन एक बार फिर सरकार ने 6 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इन तबादलों में योगी सरकार ने बांदा और कौशांबी के डीएम भी शामिल हैं। इन अब जिलों में नए डीएम तैनात किये गये हैं। वहीं मऊ के डीएम आईएएस राजेश पांडे के पद पर तबादला निरस्त करते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

अब कौशांबी के नए जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को बनाया गया है। इससे पहले वे विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के पद पर तैनात थे। जबकि कौशांबी के जिलाधिकारी रहे मनीष वर्मा विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं। आनंद कुमार सिंह विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से जिलाधिकारी बांदा के पद पर तैनात किए गए हैं।

वहीं मऊ के जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल को बनाया गया है जोकि अभी तक बांदा के डीएम थे। शुक्रवार को मऊ के डीएम बनाए गए राजेश पांडे का तबादला निरस्त कर उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया है। नेहा शर्मा विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग से एसीईओ नोएडा के पद पर तैनात की गई हैं।

ये भी पढ़े : योगी सरकार ने आठ जिलों में तैनात किये नए जिलाधिकारी, 15 IAS के तबादले

ये भी पढ़े : योगी सरकार ने बदले आठ जिलों के एसपी, 13 IPS अफसरों के तबादले

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से प्रदेश सरकार जिस तरह से जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ ट्रांसफर कर रही है। इससे ये कयास लगाये जा रहे हैं कि अभी कई आईएएस अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है। सरकार लगातार जिलाधिकारियों के कामों की समीक्षा कर रही है। इसलिए नाकाम हो रहे अफसरों का तबादला किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले 11 सितंबर को सरकार ने 8 जिलों के कप्तान सहित 13 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। इनमें हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर समेत आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com