Sunday - 13 April 2025 - 1:56 PM

IPL 2025: पंत के रन ‘कीमती’, लेकिन काम के नहीं – 1 रन = ₹67.5 लाख!

जुबिली स्पेशल डेस्क

0, 15, 2, 2, 21… ये आंकड़े किसी युवा या नए खिलाड़ी के नहीं, बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के हैं। इकाना स्टेडियम में, अपने घरेलू मैदान पर, एक बार फिर पंत बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब निकोलस पूरन जल्दी आउट हो गए, तब दर्शकों की निगाहें पंत पर टिक गई थीं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इस सीजन पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली।

फैंस को उम्मीद थी कि पंत इस नए रोल में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी का जलवा दिखाएंगे, लेकिन एक बार फिर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ ओपनिंग करते हुए पंत ने तेज शुरुआत की, लेकिन वह अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और महज 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मैच के दौरान पंत की टाइमिंग भी गड़बड़ दिखी। उनका पहला चौका एक जोखिम भरे फ्लिक से आया। इसके अलावा, उन्हें एक जीवनदान भी मिला, जब बटलर ने उनका कैच छोड़ दिया। यह एक फुल लेग स्टंप बॉल थी, जिस पर पंत के बल्ले का मोटा किनारा लगा, लेकिन बटलर कैच नहीं पकड़ सके। बावजूद इसके, पंत उस मौके का फायदा उठाकर बड़ी पारी नहीं खेल सके।

ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…

ये भी पढ़े :1 रन = 1 करोड़ 80 लाख ! IPL 2025 में अब तक फेल हुए महंगे पंत

Rishabh Pant tumbles after playing a scoop, Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, IPL 2025, Lucknow, April 12, 2025 BCCI

ऋषभ पंत की फॉर्म पर सवाल, 6 मैचों में सिर्फ 40 रन

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में पंत ने शुरुआत में कुछ रन सिंगल्स से जुटाए और कुछ बाउंड्री भी लगाईं, लेकिन वे कभी भी अपनी लय में नजर नहीं आए। लगातार प्रयासों के बावजूद वह सहज नहीं दिखे।

अंततः, प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें हिप-हाई बॉल पर चार्ज करने की कोशिश में आउट कर दिया। पंत का शॉट किनारे से थर्ड मैन के हाथों में पहुंच गया और उनका संघर्ष खत्म हो गया।

अब तक इस सीजन में पंत ने 6 मैचों में सिर्फ 40 रन बनाए हैं और अगर उनके 27 करोड़ रुपये के रिटेंशन प्राइस को देखा जाए, तो उनका एक रन करीब 67.5 लाख रुपये का पड़ा है। यह आंकड़ा न सिर्फ पंत की फॉर्म पर सवाल उठाता है, बल्कि टीम की रणनीति पर भी पुनर्विचार की जरूरत दिखाता है।

हर टीम कम से कम 14 मैच खेलती है

बता दे कि आईपीएल में एक सीजन के दौरान हर टीम कम से कम 14 मैच खेलती है। अगर इस आधार पर गणना करें, तो ऋषभ पंत की प्रति मैच फीस करीब 2 करोड़ रुपये बैठती है। यानी, पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बावजूद पंत ने 2 करोड़ रुपये कमा लिए। ओवर ऑल उन्होंने 50 गेंदों पर 40 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 8 का रहा है जबिक स्ट्राइक रेट 80 की रही।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com