जुबिली न्यूज़ डेस्क
सुस्ती से में हमें कई सारी परेशानियां भी उठानी पड़ती हैं और इसलिए सुस्ती से पीछा छुड़ाना बहुत जरूरी हो जाता है।
कई बार काम करते वक्त हमारा मन नहीं लगता है। इस दौरान बिना कुछ किए ही थकान और सुस्ती चारों ओर से हमें घेर लेती है, जिसके चलते हमारे दैनिक कामों में इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
पानी, जूस आदि
शरीर में पानी की कमी भी सुस्ती का एक मुख्य कारण है। ऐसे में आपको शरीर में पानी की कमी नहीं होने देना चाहिए। थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर पानी या जूस जैसे पेय पीते रहना चाहिए।
ग्रीन टी
ज्यादा काम करने के दौरान हमें थकान और तनाव दोनों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको इस दौरान ग्रीन टी पीनी चाहिए। यह आपके शरीर के भीतर ऊर्जा तो देती ही है। साथ ही साथ एकाग्रता बढ़ाने में भी मदद करती है।
सौंफ
सौंफ को हम किचन के मसाले और माउथ फ्रेशनर के रूप में ही जानते हैं। पर यह इससे कहीं ज्यादा गुण अपने भीतर छिपाए हैं। सौंफ में कैल्शियम, सोडियम, आयरन और पोटेशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो आपके शरीर की सुस्ती को भगाने में मदद करते हैं।
चॉकलेट
कई बार अलग-अलग कारणों से हमारा मूड खराब हो जाता है और मूड ठीक नहीं होने पर किसी काम में मन नहीं लगता। ऐसे में हमें चॉकलेट खाना चाहिए। चॉकलेट में मौजूद कोको हमारे शरीर के मसल्स को रिलैक्स कर हमें तरोताजा कर देता है।
दही
इसमें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स जैसे कारक मौजूद होते हैं, ऊर्जा के प्रभावी स्रोत हैं। इसके चलते शरीर में ऊर्जा का समागम होता है। मलाई रहित दही का सेवन थकान और सुस्ती को दूर भगा देता है।
दलिया
दलिया में अच्छी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और ग्लाइकोजन होता है, जिसे खाने के बाद यह शरीर में जमा हो जाता है। पूरे दिनभर यह हमारे शरीर को धीरे-धीरे ऊर्जा देता रहता है।
यह भी पढ़ें : नवाज शरीफ भगोड़ा घोषित
यह भी पढ़ें : प्यार में पागल था आशिक और फिर एक दिन प्रेमिका को लेकर…