जुबिली न्यूज डेस्क
आखिरकार दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए छह दिन के लॉकडाउन का ऐलान हो गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसकी घोषणा की।
दिल्ली में आज रात से सोमवार सुबह तक पूर्ण कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। दरअसल दिल्ली में कोरोना संकट के कारण हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं। दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड्स नहीं है। कई जगहों पर ऑक्सीजन की समस्या को भी देखा जा रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास कोई और विकल्प नहीं थे। पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। ढ्ढष्ट बेड लगभग खत्म हो रहे हैं। 100 से भी कम ढ्ढष्ट बेड बचे हैं। दवाईयों की कमी हो रही है।
ये भी पढ़े: रेमडेसिविर इंजेक्शन के जमाखोरों के खिलाफ लगा एनएसए
ये भी पढ़े: कोरोना नियमों का पालन करने के सवाल पर शाह ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कई फैसले लिये हैं जब आपने हमारा साथ दिया है हमें उम्मीद है कि आगे भी आप मेरा साथ देंगे।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को बड़ी त्रासदी से बचाने के लिए तालाबंदी लगाने का फैसला लेना पड़ा है। जब हमारे पास कोई रास्ता नहीं था तब लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा।
वहीं प्रवासी मजदूरों से केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा कि आप लोगों से निवेदन है कि आप वापस मत जाइए। आपको यहां कोई परेशानी नहीं होगी। मैं आपके साथ खड़ा हूं।
ये भी पढ़े: ये हैं कोरोना के 5 लक्षण, फौरन करे अस्पताल का रुख
ये भी पढ़े: UP के स्वास्थ्य मंत्री ने भी माना बेड की है कमी
मुख्यमंत्री ने कहा कि तालाबंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। लोगों की शादियां केवल 50 लोगों के साथ सम्पन्न होंगी, उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा और शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।