जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी के रामपुर में एक बेहद हैरान करने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक घर पर छापा मारा है तो बेहद हैरान करने का मामला तब सामने आया है जब पता चला कि यहां पर सेक्स रैकेट का गंदा खेल चल रहा था।
बताया जा रहा है कि इस बंद मकान के अंदर कुछ युवक और युवतियां रंगरेलियां मना रहे थे। मौके से पुलिस ने छह लडक़ों और साथ में तीन लड़कियों को दबोचा है।
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीओ बिलासपुर और थाना पटवाई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक घर में कुछ पुरुष और स्त्रियां हैं, जो अनैतिक देह व्यापार में लगे हुए हैं। इस सूचना पर तत्काल सीओ बिलासपुर ने अपनी टीम को गठित किया और उस घर की तलाशी ली।उन्होंने बताया कि रात में छापेमारी के दौरान 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो देह व्यापार में संलिप्त हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इनमें कुछ अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।
सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पूरा मामला रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र के निस्बा गांव का बताया जा रहा है। यहां पर एक मकान में देर रात पटवाई पुलिस टीम के साथ ही सीओ बिलासपुर ने छापा मारा।
तब जाकर इस मकान के अंदर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। इस दौरान मकान में 6 लडक़े और तीन लड़कियां मौके से पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार ये लोग मकान से देह व्यापार का धंधा चला रहे थे।
इन तीन लड़कियों में दो बरेली की रहने वाली बताई जा रही हैं। बाकी छह लडक़े और एक लडक़ी रामपुर की रहने वाली है। पुलिस ने सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।