न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। नवनियुक्त संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कार्यभार संभालने के बाद 100 दिन की अपनी प्राथमिकता बताते हुये कहा कि चालू वर्ष में 5जी और दूसरे बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी की जायेगी तथा देश के पाँचवी पीढ़ी की दूरसंचार सेवा 5जी का मैदानी परीक्षण किया जायेगा।
संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संचार भवन में कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से चर्चा की। उनके साथ संचार राज्य मंत्री संजय दोत्रे भी थे। दोत्रे ने भी आज ही कार्यभार ग्रहण किया। दोनों नेताओं ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा की और अपनी प्राथमिकतायें बतायी।
संवाददाताओं से कहा कि 100 दिनों में देश में 5जी का जमीन पर परीक्षण शुरू किया जायेगा। देश के 5 लाख वाई- फाई हॉट स्पॉट लगाये जायेंगे और जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को गति दी गयी है उसी तरह से टेलीकॉम विनिर्माण में भी तेजी लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि देश में एक लाख डिजिटल विलेज बनाने की भी प्रक्रिया में तेजी लायी जायेगी।
I will hold a consultation with the Telecom Industry to understand their issues and challenges and we will work towards addressing those issues: @rsprasad
— RSPrasad Office (@OfficeOfRSP) June 3, 2019
चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावे को 5जी परीक्षण में भाग लेने के बारे में पूछे जाने पर श्री प्रसाद ने कहा कि इस मामले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मसले की जाँच की जायेगी। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने चीन की इस प्रौद्योगिकी कंपनी पर सुरक्षा का हवाला देते हुये अपने यहां रोक लगा दी है। हालांकि हुवावे ने किसी भी देश की सुरक्षा को किसी तरह के खतरे ने इनकार किया है।
We will strive to hold telecom spectrum auction within the current calendar year: @rsprasad
— RSPrasad Office (@OfficeOfRSP) June 3, 2019
डिजिटल इंडिया का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि समावेशी डिजिटल भारत बनाया जायेगा। सरकारी सेवाओं की डिजिटल डिलेवरी को भी प्राथमिकता दी गयी है। राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन शुरू किये जाने की जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि भारत नेट के संपदा को लेकर शीघ्र ही प्रस्तुति ली जायेगी।
We want to revive BSNL and MTNL as I feel that presence of these PSUs in this sector is important. I want to tell both PSU that they must also respond of my efforts to revive them with professional and competitive attitude: @rsprasad
— RSPrasad Office (@OfficeOfRSP) June 3, 2019
श्री प्रसाद ने सरकारी दूरसंचार कंपनियां भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के विलय के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अभी इन दाेनों कंपनियों का पुनरोद्धार प्राथमिकता में है। बीएसएनएल का एक राष्ट्रीय महत्व है। इन दाेनों सरकारी उपक्रमों को पेशेवर बनाने पर जोर दिया जायेगा।