जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने खूब तबाही मचाई। इस तबाही में हजारों लोगों की जान चली गई। अभी देश में जो हालात है उसमें कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है।
20 दिन पहले तक तो हर दिन देश में चार लाख से अधिक मामले आ रहे थे। अभी नये मामलों में कमी आई है लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी डराने वाला है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में बाबा रामदेव के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : एक महीने में 17 बार बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, बना नया रिकॉर्ड
इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत में 594 डॉक्टरों की मौत हो गई।
Indian Medical Association (IMA) says 594 doctors died during the second wave of COVID-19 pic.twitter.com/rbFbwhgL55
— ANI (@ANI) June 2, 2021
सबसे अधिक मौतें राजधानी दिल्ली में हुई हैं। सिर्फ दिल्ली में कोरोना दूसरी लहर के दौरान 107 डॉक्टरों की मौत हो गई। इसके बाद बिहार का नंबर है। यहां कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 96 डॉक्टरों की मौत हुई है तो वहीं उत्तर प्रदेश में 67 डॉक्टरों की मौत हो गई।
देश में कोरोना के नए मामलों में आज भी गिरावट जारी रही। 2 जून को बीते 24 घंटों में 1.32 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इसी अवधि में 2,31,456 लोग रिकवर हुए हैं।
यह भी पढ़ें : …तो क्या इस बारिश में डूब जायेगी नीतीश सरकार की नाव
यह भी पढ़ें : ब्लैक फंगस महामारी को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल
हालांकि मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा थोड़ा अधिक है क्योंकि तब 1.27 लाख ही नए केस मिले थे। आंकड़ों की तुलना करें तो नए मामलों के मुकाबले करीब दोगुने लोग रिकवर हुए हैं।
पिछले एक दिन में एक्टिव केसों की संख्या में 1,01,875 की कमी आई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले 18 लाख से नीचे जाते हुए 17,93,645 के लेवल पर आ गए हैं।
देश में अब तक कोरोना से 2,61,79,085 लोग रिकवर हो चुके हैं। 54 दिनों के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक दिन में इतने कम नए केस दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : सिर्फ एक जिले में मई में 9 हजार बच्चे हुए कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : इस मासूम बच्ची ने आखिर किस बात की PM मोदी से की शिकायत, देखें क्यूट VIDEO