जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मसूरी स्थित लाल बाहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 24 और आईएएस कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. 33 ट्रेनी आईएएस कल भी संक्रमित मिले थे. मसूरी में ट्रेनिंग लेने आये 57 आईएएस अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनी आईएएस के संक्रमित होने के बाद अकादमी को तीन दिसम्बर तक बंद करने का फैसला किया गया है. संक्रमित अधिकारियों को क्वारंटाइन किया गया है.
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के अधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं के संक्रमित होने की वजह से अकादमी को तीन दिसम्बर तक बंद करने का फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण समेत सभी गतिविधियों का अब ऑनलाइन संचालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
यह भी पढ़ें : नौकरी के लिए रेत दिया अपने ही पिता का गला
यह भी पढ़ें : स्ट्रेचर खींचती रही महिला, पति को नहीं मिला इलाज
यह भी पढ़ें : वाराणसी में नौ महीने बाद शुरू हुई गंगा आरती
उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित प्रशिक्षुओं को विशेष रूप से तैयार किये गए कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. अकादमी में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन के निर्देश दिए गए हैं.