लखनऊ। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 51 आईएएस अधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रेक्षक बनाया है। चुनाव आयोग ने सभी को 14 मार्च को दिल्ली बुलाया है।
श्रीश चंद्र वर्मा, पंधारी यादव, राजीव शर्मा, अजय शुक्ला, सत्येंद्र सिंह और धन लक्ष्मी को प्रेक्षक बनाया गया है। इसके आलावा नरेंद्र पटेल, नरेंद्र शंकर, राजेश त्यागी प्रेक्षक, जुहैरबिन सगीर, सरोज कुमार, योगेश कुमार, फैसल आफताब, दीप चंद्र, आंद्रा वाम्सी, अनिल मिश्रा, संजय यादव, शकुंतला गौतम, रेनू तिवारी, अखिलेश मिश्रा को भी प्रेक्षक बनाया गया है।
भावना श्रीवास्तव, राधेश्याम, मनमोहन चौधरी, आनंद सिंह, अनिल कुमार, नगेंद्र प्रताप, सुशील मौर्या, नरेंद्र पांडेय, ओपी आर्या, सुधा वर्मा, नेहा प्रकाश, श्रुति, यशु रुस्तगी,प्रशांत वर्मा, संतोष यादव, चंद्रशेखर, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, मंगला प्रसाद सिंह, आईएएस सी. इंदुमती भी प्रेक्षक बनाई गईं हैं।
शारदा सिंह, भगेलूराम, प्रीति शुक्ला, सुरेंद्र विक्रम, केदारनाथ, देवेंद्र कुशवाहा, शिवप्रसाद, शेषमणि पांडेंय, राम नारायन, हरि प्रताप शाही, अरविंद चौरसिया, राजेश पांडेय भी प्रेक्षक बनाए गए हैं।