जुबिली स्पेशल डेस्क
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। अगर आपके पास भी 500 रुपये के नोट हैं या फिर आपने अपने घर पर 500 रुपये के नोट की गड्डी रख रखी है ये तो खबर आपको जरूर पढऩी चाहिए।
हालांकि आज से कुछ साल पहले जब देशभर में नोटबंदी की गई थी तब से सोशल मीडिया पर समय-समय पर 500 रुपये के नोट को लेकर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। हर बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सामने आकर लोगों के बीच सच बताती है।
500 रुपये के नोट को लेकर फैली अफवाहों पर RBI ने जवाब दिया है और बताया सीरियल नंबर के बीच में स्टार वाला 500 रुपये का नोट असली है या नकली ।
आरबीआई ने जारी बयान में कहा कि गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार निशान जोड़ा गया है।
दरअसल इस स्टार निशान को देख कर कुछ लोगों ने इसे दूसरे 500 रुपये के नोट से तुलना करते हुए नकली या अवैध के तौर पर की है। इतना ही नहीं इस तरह की नोट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज को खुलेआम वायरल किया जा रहा है जबकि इस तरह की नोट का सच कुछ और ही है।
हाल में रिजर्व बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं। स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है।
रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि स्टार निशान वाला बैंक नोट किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है। उसका स्टार निशान बस यह दिखाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है। बता दें कि स्टार नोट का प्रचलन नोट की प्रिंटिंग को आसान बनाने, लागत कम करने के लिए साल 2006 में शुरू किया गया था। इससे पहले रिजर्व बैंक गलत प्रिंट होने वाले नोट को उसी नंबर के सही नोट से बदलता था।