प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश की सीमा पर अपनी जान कुर्बान करने वालों को दुनिया हमेशा याद रखेगी. मुख्यमंत्री ने आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले बुलंदशहर के रहने वाले कर्नल आशुतोष शर्मा की शहादत पर गहरा दुःख जताते हुए उनके परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आदेश दिया है.
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए. सेना ने हालांकि दो आतंकियों को भी मार गिराया.
जानकारी के अनुसार हंदवाड़ा के रिहायशी इलाके में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. जानकारी यह भी थी आतंकियों ने कुछ नागरिकों को बंधक बनाया हुआ है. बंधक बनाए गए नागरिकों को छुडाने के लिए सेना ने इलाके में आपरेशन चलाया. इस आपरेशन में क्षेत्रीय पुलिस भी शामिल थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गया.
शहीद होने वाले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के कर्नल आशुतोष शर्मा बहुत जांबाज़ अफसर थे. कश्मीर में वीरता के लिए उन्हें दो बार वीरता पदक मिला था. उनकी गिनती जांबाज़ अफसरों में होती थी. कर्नल के परिवार में माँ के अलावा पत्नी और 12 साल की बेटी है.
कर्नल आशुतोष शर्मा की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि राज्य सरकार शहीद कर्नल की पत्नी को 40 लाख रुपये, उनकी माँ को 10 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले प्रदेश के वीरों के परिवार को अब 50 लाख रुपये सहायता ही मिलेगी. अब तक 25 लाख रुपये दिए जाने की परम्परा रही है.