न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार सुबह लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा हो गया। इसमें करीब पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकरी के अनुसार, उन्नाव जिले के बांगरमऊ इलाके में एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ़्तार बस और ट्रेक्टर के बीच भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 30 लोग घायल हो गये। हादसे के बाद से वहां अफरा तफरी मच गई।
घायल लोगों को फोरन नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।