स्पेशल डेस्क
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने इसे रोकने के लिए रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर बेहद चिंता जतायी थी और ‘जनता कर्फ्यू’की घोषणा की थी। ‘जनता कर्फ्यू’के दौरान सुबह सात से रात नौ बजे तक सभी देशवासियों से घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है।
इतना ही नहीं वहीं शाम को 5 बजे इस बीमारी से लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के समर्थन में बालकनी और खिड़कियों में खड़े होकर ताली, थाली या घंटी बजाने के लिए भी कहा गया है।
आइए जानते हैं ऐसी पांच बातें जो इस दौरान किसी को नहीं करनी है
- 1 ‘जनता कर्फ्यू’के दिन बाहर निकलने से बचे। दरअसल आपके इस कदम से दूसरे लोग भी बाहर नहीं निकलेंगे। देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभाये और बाकी लोगों को इसके बारे में जानकारी दे।
- 2- किसी भी तरह अफवाह नहीं फैलानी है। सोशल मीडिया के दौर में लोग गलत सूचना पोस्ट कर देते हैं जो सही नहीं है। ऐसे में ‘जनता कर्फ्यू’के दौरान कोई भी सूचना को बिना सरकारी जानकारी के न फैलायी जाये।
- 3- कोरोना वायरस के प्रकोप को देखकर किसी भी तरह से पैनिक में नहीं आना है। इतना ही नहीं घबराकर ज्यादा खाने-पीने का सामान भी नही खरीदना है। बेवजह खरीददारी करने से भी बचना चाहिए। हालांकि ‘जनता कर्फ्यू’को देखते हुए जरूरी सामान दूध, दवाएं, सब्जी आज ही खरीदे तो बेहतर रहेगा।
- 4- अगर किसी को फ्लू या बुखार आता है तो फौरन डॉक्टर से अपने आपको दिखाये। किसी भी तरह से इसे हल्के में न ले और खुद डॉक्टर न बनें और न नीम-हकीमों की तरह नुस्खे बताएं। बता दें कि कोरोना वायरस की अभी कोई दवा सामने नहीं आई है।
- 5- किसी भी तरह की घर में पार्टी न करे। घर में सामान्य तरीके से रहे। घर में रहकर उल्टा सीधा खाने से भी बचना चाहिए।