Saturday - 26 October 2024 - 10:29 AM

यूपी के 5 सितारे जल्द हो सकते हैं Team India का हिस्सा

जुबिली स्पेशल डेस्क

यूपी क्रिकेट लीग अब ख़त्म हो गई है। यूपी के कई युवा क्रिकेटर लगातर रनों की बारिश कर रहे हैं। इस लीग में यूपी के कई धाकड़ स्टार जो टीम इंडिया का पूर्व में हिस्सा रह चुके हैं और उनकी मौजूदगी से नये खिलाड़ियों में एक नया जोश भरने का काम जरूर कर रहे हैं। छोटे शहरों के खिलाड़ी इस लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आईपीएल के लिए दस्तक दे रहे है।

इतना ही नहीं यूपी के पांच सितारे जल्द ही आईपीएल के साथ-साथ भारतीय टीम का हिस्सा भी बन जाये तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है। उनमें कई खिलाड़ी है जिन्होंने यूपी टी-20 लीग में जोरदार प्रदर्शन किया है।

स्वास्तिक चिकारा

मेरठ मावेरिक्स के बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा का बल्ला इस सीजन में खूब बोला है और 12 मैचों में 49.9 की औसत और 185.5 की शानदार स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाकर आईपीएल के लिए तगड़ी दावेदारी पेश की है। स्वास्तिक चिकारा का सर्वाधिक स्कोर 114 रन रहा. इस सीजन स्वास्तिक चिकारा ने 47 छक्के और 30 चौके लगाये हैं।

समीर रिजवी

कानपुर सुपरस्टार्स के समीर रिजवी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। समीर रिजवी ने 13 मैचों में 42.55 की औसत और 152.44 की स्ट्राइक रेट से 468 रन बनाकर आईपीएल में एक बार फिर अपनी धमक दिखाने को तैयार है। समीर रिजवी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन रहा। इसके अलावा उन्होंने 32 छक्के और 31 चौके जड़े हैं।

माधव कौशिक

माधव कौशिक ने 146.99 की स्ट्राइक रेट और 61 की औसत से 366 रन बनाकर बल्लेबाजी की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। माधव कौशिक का सर्वश्रेष्ठï स्कोर 69 रन रहा जबकि माधव कौशिक ने 24 छक्के और 25 चौके जड़े.

आदर्श सिंह

कानपुर सुपरस्टार्स के आदर्श सिंह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। इस सीजन आदर्श सिंह ने 25.67 की एवरेज और 118.92 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए। आदर्श सिंह का बेस्ट स्कोर 85 रन रहा. इसके अलावा उन्होंने 14 छक्के और 20 चौके जड़े हैं।

अक्शदीप नाथ

वहीं अक्शदीप नाथ ने इस सीजन में अपने बल्ले से कमाल किया है और पांचवें स्थान पर हैं। इस बल्लेबाज ने 41.29 की औसत और 120.92 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनकार अपना लोहा मनवाया है। अक्शदीप नाथ का बेस्ट स्कोर 59 रहा. इस सीजन अक्शदीप नाथ ने 27 चौके और 7 छक्के जड़े।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com